आंदोलन का आज तीसरा दिन…गांधी मैदान में लगातार गूंज रहे नारों से साधा जा रहा सरकार पर निशाना
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से BPSC परीक्षा में बरती गई अनियमितताओं और पारदर्शिता जैसे कई मांगो को लेकर प्रशांत किशोर के आमरण अनशन का आज तीसरा दिन है। उनकी इस कड़ी कार्रवाई ने युवाओं और अभ्यर्थियों के बीच एक नई ऊर्जा भर दी है।
प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थी लगातार आक्रोशित नारे लगा रहे हैं – “पुलिस प्रशासन होश में आओ – होश में आओ”, गुंडागर्दी नही चलेगी..छात्रों पर लाठी बरसाना बंद करो – बंद करो