BiharPatna

तरारी सीट को लेकर प्रशांत किशोर की बढ़ी आफत, बदलना पड़ सकता है उम्मीदवार, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान

सियासी पिच पर उतरने के साथ ही प्रशांत किशोर की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। जी हां, तरारी विधानसभा से उम्मीदवार की घोषणा करने के बाद जनसुराज की आफत अभी कम नहीं हुआ है। दरअसल, तरारी से जनसुराज के प्रत्याशी को अब बदलना पड़ सकता है।

प्रशांत किशोर की बढ़ी आफत

इसके पीछे की बड़ी वजह ये है कि रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह का नाम बिहार के वोटर लिस्ट में नहीं है। वे मूलरूप से भोजपुर के करथ गांव के निवासी हैं लेकिन वे सेना से रिटायर्ड होने के बाद दिल्ली में ही रहते हैं। वे दिल्ली के वोटर भी हैं। अब जब तरारी से उम्मीदवार घोषित हुए है, वैसे में नामांकन के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है लिहाजा प्रशांत किशोर को अब अपना उम्मीदवार बदलना पड़ सकता है।

बदलना पड़ सकता है उम्मीदवार

गौरतलब है कि इलेक्शन कमीशन के नियमों के मुताबिक कोई व्यक्ति किसी राज्य में विधानसभा से चुनाव लड़ता है तो उस व्यक्ति का नाम राज्य के किसी भी विधानसभा क्षेत्र के वोटर लिस्ट में उसका नाम होना चाहिए। वहीं, अगर राज्य के किसी भी विधानसभा क्षेत्र में उस व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो वह चुनाव नहीं लड़ सकता।

वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के बाद व्यक्ति, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए दस्तावेजों के साथ आवेदन दे सकता है। आवेदन स्वीकृत हो जाता है तो चुनाव आयोग उसका नाम वोटर लिस्ट में शामिल कर लेगा और वह चुनाव लड़ सकता है। वहीं, अगर आवेदन स्वीकृत नहीं होता है तो फिर वह चुनाव नहीं लड़ सकता।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास