बिहार में प्री-मानसून सीजन की शुरूआत होने की संभावना जताई गई है. 1 मार्च को सूबे के 13 जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से बताया गया है कि 13 जिलों में इस दिन एक-दो जगहों पर बारिश हो सकती है. इधर, आज रविवार को 8 जिलों में 29 स्थानों पर हल्की बारिश हुई है. आज सबसे अधिक वर्षा भागलपुर में 13.3 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया है.
1 मार्च को सूबे के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट
भागलपुर के अलावे दूसरी जगहों पर 12.6 से 1.2 मि.मी. बारिश रिकार्ड किया गया है.मौसम विभाग ने 1 मार्च को पटना, बेगूसराय, भागलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताया है.
आज सबसे अधिक भागलपुर में हुई बारिश
रविवार को भागलपुर जिले के नवगछिया, गोपालपुर, बिहपुर, कहलगांव व अन्य जगहों पर बारिश हुई है. वहीं, कटिहार के कुर्सेला,बारसोई, कद़वा, कटिहार व अन्य जगहों पर, बेगूसराय के मटिहानी मुंगेर जिले के तारापुर, मुंगेर सदर, खगड़िया के विभिन्न स्थान, बांका के शंभूगंज व अन्य स्थान, पूर्णिया में हल्की बारिश हुई है.