खुदी को कर बुलंद इतना की खुदा भी खुद बंदे से पूछे तेरी रजा क्या है ? इस वाक्या का आज बीपीएससी टीजीटी माध्यमिक परीक्षा में उन होनहार छात्रों ने कर दिखाया जिसे शायद यकीन नहीं किया जा सकता है लेकिन उनकी मेहनत व संघर्ष ने उसे उस मुकाम पर लाया जिसका सपना वह दिन में खुले आंखों में देखा करती थी ।
ज्ञात हो की सरकारी शिक्षक बहाली को आसान जॉब समझने वालो के लिए जब राज्य सरकार द्वारा बीपीएससी लाया गया तो अधिकांश छात्र के तो होश उर गए परंतु मेहनती व परीश्रमी छात्रों ने बीपीएससी जैसी कठिन इग्जाम को हंसी खुशी देकर सफल हुए । सफल हुए छात्राओ में मीरगंज नगर पंचायत से प्रीति कुमारी पति नवीन कुमार महतो है । जिनकी शादी विगत 12 वर्ष पूर्व हो गई थी । जो स्वयं को कुशल गृहणी के साथ अच्छी छात्रा भी मानती है ।
प्रीति कुमारी के अनुसार वे घरेलू कार्य व दो छोटे बच्चों को संभालते हुए पढ़ाई को अपना अस्त्र बनाया और नित्य की दिनचर्या में पढ़ाई को विशेष स्थान दिया । जिसने शिक्षा में एम ए के बाद बीएड उसके बाद बीपीएससी की तैयारी कर टीजीटी माध्यमिक परीक्षा में सफलता पाकर बिहार के तमाम गृहणियों के लिए मिशाल कायम किया है । इसके अलावा दमैली घाट निवासी सतीश सिंह के पुत्र रौशन सिंह ने प्राइवेट स्कूल,कोचिंग का संचालन करते हुए बीपीएससी टीजीटी माध्यमिक परीक्षा में सफलता पाकर अपने गांव का नाम रौशन किया ।