नवगछिया। गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव की रहने वाली मोना कुमारी पिता राजीव कुमार ने बीपीएससी की परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त की है। मोना ने 76वां रैंक प्राप्त किया है और अब वह अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के रूप में योगदान देने जा रही हैं। अपनी सफलता पर मोना ने बताया कि उन्होंने एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन और पीजी किया और वर्तमान में पीएचडी कर रही हैं।
सुल्तानगंज। बीपीएससी कृषि सेवा की परीक्षा में सुल्तानगंज के पीयूष गुप्ता 108 वां रैंक हासिल कर प्रखंड कृषि पदाधिकारी बने हैं। पीयूष की सफलता पर मां आरती कुमारी, पिता श्रवण कुमार गुप्ता सहित राकेश कुमार गुप्ता ने खुशी जतायी है। परिवार वालों ने बताया कि पीयूष ने बीएयू सबौर से स्नातक करने के बाद तैयारी में लग गये थे।
कहलगांव। कहलगाव की प्रीति सुमन कृषि पदाधिकारी के पद पर चयनित हुई है। बीपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर यह पद मिला है। सामान्य कोटि से उसने 65 वां रैंक हासिल किया। प्रीति के पिता होमियोपैथी चिकित्सक डॉ. नरेंद्र कुमार जायसवाल व मां आशा जायसवाल बेटी की सफलता से बहुत खुश हैं। प्रीति वर्तमान में भारत सरकार के अधीन कपड़ा मंत्रालय में औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में कामर्शियल आफिसर के पद पर कार्यरत है।