Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पति के दूसरी महिला से बात करने का विरोध करने पर पिटाई से गर्भवती पत्नी की मौत

ByKumar Aditya

अक्टूबर 15, 2024
GridArt 20230610 170714718

भागलपुर: कहलगांव के एनटीपीसी थाना अंतर्गत एनटीपीसी गेट नंबर-एक के पास एक दंपति के बीच आपसी विवाद में मारपीट की घटना में महिला की मौत हो गई। उक्त दंपति की पहचान आकाश कुमार यादव और उसकी पत्नी चंचला देवी (32) के रूप में हुई है।

ग्रामीणों के अनुसार, आकाश ने गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। आकाश का पैतृक घर ओगरी गांव है, और वह ड्राइवरी का काम करता था। आकाश किसी अन्य महिला से बातचीत करता था, जिससे पति-पत्नी में विवाद होता था। रविवार की रात विवाद मारपीट में बदल गया, जिसमें चंचला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। परिजनों ने उसे कहलगांव अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के मामा भैरव यादव ने बताया कि छह महीने पहले आकाश ने किसी अन्य महिला के साथ शादी कर उसका वीडियो फुटेज ससुराल भेजा था। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच सुलहनामा हुआ और लड़की की विदाई हुई। चंचला की सात साल पहले शादी हुई थी, और उनके दो पुत्र हैं, तथा तीसरा बच्चा गर्भ में था। मृतका के पिता मांगन यादव, जो महादेवापुर ओलपुरा गांव के निवासी हैं, ने एनटीपीसी थाने में दहेज, हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि आकाश कुमार ने चंचला को मार डाला। एनटीपीसी थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। मृतका के मायके के परिजन शव को ससुराल छोड़कर चले गए हैं।