पूर्णिया में गर्भवती की चाकू घोंप हत्या, देवर गिरफ्तार
पूर्णिया। देवर को ऐसी सनक चढ़ी कि रिश्तों की गरिमा तार-तार करते हुए उसने अपनी गर्भवती भाभी की ही चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी सूरज मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी इस हरकत की वजह से परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया। मृतका 25 वर्षीया रीमा देवी पांच माह की गर्भवती थी। वह मरंगा थाना क्षेत्र की लाइन बस्ती निवासी केशव कुमार मंडल की पत्नी थी। आरोपी का कहना है कि उसे डर था कि भाभी खाने में जहर देकर उसे मारना चाहती है, इसलिए उसने भाभी को ही मार डाला।
केशव सोमवार को रोज की तरह गैस एजेंसी प्लांट में ड्यूटी पर गए थे। जिस वक्त सूरज ने वारदात को अंजाम दिया, उस वक्त उसके अलावा घर में कोई भी पुरूष सदस्य नहीं था। अचानक उसके कमरे से चीखने की आवाज आई। आसपास के लोगों ने मृतका के कमरे से सूरज को भागते देखा। सास समेत कुछ पड़ोसी जब कमरे में गए तो रीमा खून में लथपथ थी। खून से सना चाकू भी वहीं पड़ा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.