ट्रेन के नीचे फंसी गर्भवती महिला, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बचाई जान

20250106 173737

सुपौल: बिहार के सुपौल के एक रेलवे स्टेशन पर आज यानी सोमवार की सुबह एक गर्भवती महिला दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। दरअसल महिला ट्रेन के नीचे फंस गई। पर गनीमत रही स्थानीय लोगों, रेलवे प्रशासन और यात्रियों के सहयोग, सूझबूझ और तत्परता से महिला की जान बच गई और एक बड़ा हादसा होने से बच गया। हालांकि महिला को गंभीर चोटें आई है।

मिली जानकारी के अनुसार, सुपौल के निर्मली रेलवे स्टेशन की घटना है। गर्भवती महिला की पहचान सरिता कुमारी के रूप में हुई है जो कि ललितग्राम थाना क्षेत्र के नया ग्राम टेंगरी की रहने वाली है। वह आठ महीने की गर्भवती थी। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन बदलते समय गर्भवती महिला का पैर फिसल गया जिस वजह से वह ट्रेन के नीचे जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद आरपीएफ और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। करीब 35 मिनट बाद महिला को ट्रेन के नीचे से सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाबी मिली। महिला का प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। बता दें कि महिला को कमर व जांघ में गंभीर चोटें आई है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts