Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गोल्डमैन के नाम से मशहूर प्रेम सिंह JDU-BJP कार्यालय का लगा रहे हैं चक्कर, चुनाव लड़ने के सवाल पर कही ये बात

GridArt 20240314 110503267

बिहार में गोल्डमैन के नाम से मशहूर प्रेम सिंह चलती फिरती सोने की दुकान हैं. आरा के रहने वाले प्रेम सिंह इन दिनों पार्टी कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. गोल्डमैन जदयू और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से लगातार मिल रहे हैं. आज बुधवार 13 मार्च को गोल्डमैन ने पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात की. फिर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से भी मिले।

चुनाव लड़ने की बात से इंकार: जदयू-बीजेपी पार्टी कार्यालय का चक्कर लगाने के सवाल पर गोल्डमैन ने कहा कि हम तो इसी तरह मिलते रहते हैं. फिलहाल चुनाव को लेकर टिकट की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसी मेरी कोई सोच नहीं है. आगे भगवान जाने हनुमान जी जो भी फैसला करे. क्या कोई ऐसी सीट है जिससे चुनाव लड़ना चाहते हैं, इस सवाल पर गोल्डमैन ने कहा कि कोई सीट नहीं है. पूरा बिहार मेरा है. पूरा देश मेरा है।

बिना सुरक्षा के गोल्ड पहने घूमते हैंः गोल्डमैन जितना सोना पहन कर चलते हैं, उस कारण से चर्चा में बने रहते हैं. एक अनुमान के मुताबिक करबी 5 किलो तक सोना पहनकर गोल्डमैन इसी तरह निकलते हैं. नीतीश कुमार के फैन हैं. गोल्ड मैन यह भी कहते हैं कि सब कोई जानता है कि हम क्या हैं. हम बदलते बिहार हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो बिहार के लिए काम किए हैं, उसका शुक्रगुजार हैं हम. ऊपर से नीचे तक सोने से लदे हुए गोल्डमैन यह दिखाने की कोशिश करते रहे हैं कि नीतीश कुमार के शासन में बिहार की कानून व्यवस्था बेहतर है।

लोगों की जुट जाती है भीड़ः इस सवाल पर कि क्या मौका मिलेगा तो चुनाव लड़ेंगे, गोल्डमैन ने कहा कि यह तो समय बताएगा. अभी ऐसा कुछ नहीं है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी कार्यायलयों का चक्कर इस प्रकार से लगा रहे हैं खुलकर भले न बताएं लेकिन साफ दिखता है कि राजनीति में एंट्री चाहते हैं. फिलहाल उनको देखकर लोगों की भीड़ जुट जाती है।