सावन सोमवारी की तैयारी, बीजेपी सरकार का आदेश- कांवरियों को अपने पास रखना होगा पहचान पत्र

GridArt 20230618 214846239

कांवड़ियों के लिए पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा : सावन के सोमवारी और बोल बम यात्रा को लेकर जगह-जगह तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस वर्ष सावन मास 4 जुलाई को आरंभ होगा और इसका समापन 31 अगस्त को हो जाएगा। जिसमें से 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिकमास या मलमास रहेगा। इसी बीच उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने बोलबम यात्रा पर आने वाले कांवरियों के लिए एक बड़ा आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि बोलबम यात्रा के दौरान कांवरियों को अपने पास आईडी प्रूफ अर्थात पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा. झील शिव भक्तों के पास पहचान पत्र नहीं होगा उन्हें हरिद्वार में प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा।

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

हरिद्वार में चार से 15 जुलाई तक होने वाली कांवड़ यात्रा के लिए उत्तराखंड के साथ पड़ोसी राज्य तैयारी में जुट गए हैं। इस बार बिना पहचान पत्र के कांवड़ यात्रियों को उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही 12 फीट से ऊंची कांवड़ लाने की इजाजत नहीं होगी। डीजे पर प्रतिबंध नहीं होगा, लेकिन आवाज नियंत्रित रखनी होगी।

देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को डीजीपी अशोक कुमार की अध्यक्षता में उत्तराखंड, यूपी, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान और पंजाब सहित अन्य एजेंसियों की समन्वय बैठक में ये निर्णय लिए गए। डीजीपी ने बताया कि इस बार चार करोड़ कांवड़ियों के आने का अनुमान है। कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए पुलिस ने क्यूआर कोड जारी किया है। इसे मोबाइल पर स्कैन करने पर पार्किंग, रूट डायवर्जन, खोया-पाया सेल सहित सभी जरूरी जानकारी मिल जाएगी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts