Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

इस राज्य को सेमीकंडक्टर का हब बनाने की तैयारी, मुख्यमंत्री ने दिए नीति बनाने के निर्देश

ByKumar Aditya

जनवरी 4, 2024
GridArt 20240104 140646270 scaled

दुनियाभर में सेमीकंडक्टर क्षेत्र का बोलबाला बढ़ने लगा है। इसकी इंस्टस्ट्री तकनीक, अर्थव्यवस्था और रोजगार तीनों ही क्षेत्रों में फायदा मिलता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को राज्य की सेमीकंडक्टर नीति बनाने के निर्देश दिए हैं। सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सीएम योगी ने अपने आवास पर बुलाई गई एक उच्च स्तरीय बैठक में इस बात के निर्देश जारी किए हैं।

सेमीकंडक्टर की बड़ी भूमिका- सीएम योगी

मुख्यमंत्री आवास पर हुई उच्च स्तरीय बैठक में में सीएम योगी ने कहा कि तेजी से बदलते आज के तकनीक प्रधान युग में सेमीकंडक्टर की बड़ी भूमिका है। अनुमान के मुताबिक वैश्विक सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम का वित्त वर्ष 2022 में राजस्व 950 अरब डॉलर से अधिक का है। निश्चित रूप से यह एक व्यापक क्षेत्र है और इसमें अपार संभावनाएं हैं।

राज्य अपनी आकर्षक नीति बनाएगा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठ में कहा कि सेमीकंडक्टर क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करने के लिए केंद्र सरकार ने 10 अरब डॉलर का प्रोत्साहन परिव्यय देने की घोषणा की है। केंद्र द्वारा सेमीकंडक्टर विनिर्माण सेवाओं जैसे सेमीकंडक्टर फैब, डिस्प्ले फैब्स, कम्पाउण्ड सेमीकंडक्टर के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार को भी इस सम्बन्ध में अपनी आकर्षक नीति घोषित करनी चाहिए।

ये रहेगी यूपी की प्लानिंग

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वैश्विक सेमीकंडक्टर निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अपनी नीति के तहत वित्तीय और गैर वित्तीय प्रोत्साहन वितरण का प्रावधान होना चाहिए। उत्तर प्रदेश ऐसा करने वाला देश का तीसरा राज्य होगा। सीएम योगी ने सेमीकंडक्टर नीति को तैयार करने के लिए  अन्य राज्यों की नीतियों का आकलन करने और इस क्षेत्र से जुड़े हितधारकों से परामर्श करने का भी निर्देश दिया है।