WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल गया. इस टेस्ट के पांचवें दिन दूसरी पारी में टीम इंडिया बुरी तरह से लड़खड़ा गई. अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके. भारत को इस टेस्ट (WTC Final) मुकाबले में 209 रनों से हरा का सामना करना पड़ा. जिस पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी और इशारों इशारों में आईपीएल को इस हार का जिम्मेदारी माना है।
हार के बाद छलका Rohit Sharma का दर्द
टीम इंडिया के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल जीतने का सुनहरा मौका था. लेकिन खराब बल्लेबाजी की तरह से इस महामुकाबले में हार का सामना करना. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पोस्ट मैच के दौरान बात करते हुए कहा कि उन्हें इस मुकाबले की तैयारी के लिए कम समय मिला था. भारतीय कप्तान ने कहा,
”यह कहीं से भी आसान नहीं है. हमने पहले दिन टॉस जीतने के बाद बढ़िया शुरुआत की थी.हमने पहले सेशन में बढ़िया गेंदबाज़ी की. हालांकि उसके बाद हमने बढ़िया गेंदबाज़ी नहीं की. हालांकि इसका पूरा क्रेडिट ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को दिया जाना चाहिए. ट्रैविस हेड ने कमाल की बल्लेबाज़ी की.वहीं से मैच हमारे हाथ से निकलना शुरू हो चुका था. हमें पता चल गया था कि अब यहां से वापसी करना बहुत मुश्किल है.’‘
रोहित ने तैयारियों को लेकर प्रेस कॉफ्रेंस में बड़ा खुलासा करते हुए कहा,
”हम सीधा आईपीएल खेलकर आ रहे थे और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) लिस्सा बन गए. हमें तैयारी के लिए 25 दिन का समय चाहिए था.”
”हमने जीतने की पूरी कोशिश की” – Rohit Sharma
रोहित शर्मा का मानना है कि टीम इंडिया ने मैच जीतने की पूरी कोशिश की. लेकिन आस्ट्रेलिया ने अच्छा खेला. हमने उनके खिलाफ कुछ रणनीतियां बनाई थी. जोकि पूरी तरह से सफल नहीं हो सकी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे बात करते हुए कहा,
”हमने काफ़ी कोशिश की. अच्छा संघर्ष किया लेकिन जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को ढेर सारी बधाई. हमने अपने प्रदर्शन के बारे में काफ़ी बातें की. कई रणनीति बनाए लेकिन वे कारगर नहीं रहे. हालांकि ऐसी चीज़े होती रहती हैं.
पहली पारी में 150 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद शार्दुल और रहाणे ने अच्छी बल्लेबाज़ी की. वहां हमने बढ़िया वापसी की, साथ ही दूसरी पारी में हमने बढ़िया गेंदबाज़ी की लेकिन जब बात बल्लेबाज़ी पर आई तो हमने फिर से बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया.”