जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनाव की होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार को मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी और दोपहर तक परिणाम आने की संभावना है।
जम्मू कश्मीर में 873, हरियाणा के 1031 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
जम्मू कश्मीर और हरियाणा की 90-90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना होगी। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के 873 और हरियाणा के 1031 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा।
यहां देख सकते हैं परिणाम
चुनाव आयोग के मुताबिक सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती की जायेगी। निर्वाचन आयोग ने सुचारू मतगणना के व्यापक प्रबंध किये हैं। आयोग ने रूझानों और परिणाामों को बताने के लिए अपनी वेबसाईट www.eci.gov.in पर समुचित व्यवस्था की है।
जम्मू कश्मीर में 20 मतगणना केंद्र
जम्मू कश्मीर में हाल ही में तीन चरणों में हुए चुनाव में भारी मतदान दर्ज किया गया। जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच 20 मतणगना केंद्र स्थापित किए गए हैं।
अब 873 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद है और यह देखना बाकी होगा कि कौन से सदस्य चुनाव जीत कर जम्मू कश्मीर की विधानसभा में पहुंचेंगे और कौन सी पार्टी सरकार बनाने में सक्षम होगी। इस बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी पांडुरंग के पोले ने कहा होने वाली काउंटिंग के लिए सुरक्षित और सुचारू मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।
हरियाणा में 90 मतगणना केंद्र
हरियाणा में सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 90 मतगणना केंद्र स्थापित किए गए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि ये मतगणना केंद्र सभी 22 ज़िलों के मुख्यालयों में बनाए गए हैं।