Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में खेलो इंडिया की तैयारी जोर शोर से जारी, नालंदा,गया और पटना जिले की तैयारियों का किया निरीक्षण तथा हुई समीक्षा बैठक

ByLuv Kush

मार्च 28, 2025
IMG 2775

4 मई से 14 मई तक बिहार में पहली बार होने वाली खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 को सफल बनाने के लिए इसकी तैयारी जिलों में जोर शोर से चल रही है। 26 और 27 मार्च को नालंदा, गया और पटना जिले की तैयारियों खेल के मैदान का निरीक्षण खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंदर, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण तथा खेल विभाग के निदेशक महेन्द्र कुमार द्वारा किया गया।

IMG 20250327 WA0026

निरीक्षण के बाद डॉ बी राजेंदर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई जिसमें खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सफल आयोजन हेतु आवासन, भोजन, सुरक्षा, विधि व्यवस्था, खेल मैदान की व्यवस्था, पेयजल, साफ सफाई, ट्रांसपोर्टेशन, शौचालय आदि व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु संबद्ध अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। खिलाड़ियों से लेकर दर्शकों तक की पूरी सुरक्षा की व्यवस्था चाक चौबंद रखने पर विशेष जोर दिया गया। जिले में व्यापक प्रचार प्रसार तथा सौंदर्यीकरण जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा।

IMG 20250327 WA0022

डॉ बी राजेंदर ने बताया कि 4 से 14 मई तक बिहार के पांच जिलों पटना, नालंदा, गया, बेगूसराय तथा भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के होने वाले 27 खेलों का आयोजन होगा। ट्रैक साइक्लिंग, शूटिंग और जिमनास्टिक का आयोजन दिल्ली में होगा।

पांच जिलों में होने वाले खेल हैं:-

पटना में: एथलेटिक्स, रग्बी सेवन ए साइड, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल (पाटलिपुत्र स्पोट्र्ट्स कॉम्पलेक्स), ई स्पोट्स, रेसलिंग व जूडो (बीएमपी-5), बॉक्सिंग और टेबल टेनिस (पटेल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स रेलवे), टेनिस (आईएएस भवन), साइकिलिंग रोड (मरीन ड्राइव, गंगा पथ)।

नालंदा राजगीर में: फेंसिंग, हॉकी, वेटलिफ्टिंग व कबड्डी (राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स)।

गया में: मलखम्ब, कलारीपयडु और योगासन (आईआईएम गया) गटका, खो-खो, थांगटा व स्विमिंग (बिपार्ड)।

भागलपुरः आर्चरी व बैडमिंटन ( सैंडर्स कंपाउड ग्राउंड व सैंडर्स कंपाउंड कॉम्पलेक्स)

बेगूसराय में: फुटबॉल महिला/पुरुष (यमुना भगत कॉम्पलेक्स में पुरूष और आईओसीएल बरौनी में महिला)

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और टेक्निकल स्टाफ के रहने खाने की समुचित व्यवस्था जहां खेल होंगे उसी स्थान पर होगी ताकि खेल के वक़्त उनके आने जाने में कोई परेशानी ना हो। गया, राजगीर, पटना,भागलपुर के सभी खेल सेंटर पर ही रहने और खाने की समुचित व्यवस्था रहेगी। खेल के सुचारु संचालन एवं आयोजन के लिए जिले में NRSS पोर्टल के माध्यम से समिति का गठन किया जाएगा तथा जिला प्रशासन द्वारा आयोजन की व्यवस्था, संचालन तथा सौंदर्यीकरण पर कार्य किया जाएगा। नेहरु युवा केंद्र, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड, एनएसएस के बच्चों का वालंटियर के रूप में रजिस्ट्रेशन किया जाएगा ताकि अनुशासित तरीके से पूरी प्रतियोगिता का संचालन हो सके।

IMG 20250327 WA0020

समीक्षा बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंदर के साथ रवीन्द्रण शंकरण महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना, महेन्द्र कुमार, निदेशक, खेल विभाग, आशुतोष द्विवेदी, संयुक्त सचिव,भवन निर्माण, रजनीकांत, कुलसचिव, बिहार खेल विश्वविद्यालय राजगीर, दीपक मिश्रा, प्रभारी जिलाधिकारी, नालंदा, भारत सोनी, पुलिस अधीक्षक, कुंडलिक खांडेकर, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा,पुलिस उपाधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण आदि उपस्थित रहे ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *