Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नालंदा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारी तेज़, डीएम और एडीजी ने की व्यवस्थाओं की समीक्षा

ByLuv Kush

अप्रैल 17, 2025
IMG 3560

बुधवार को एम मल्लर विलि , अपर पुलिस महानिदेशक -सह -निदेशक, बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर एवं शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी, नालंदा की संयुक्त अध्यक्षता में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सफल आयोजन हेतु खिलाड़ियों के लिए आवासन ,खान-पान आदि की व्यवस्था हेतु  संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

PunjabKesari

विदित हो कि दिनांक 04 से 15 मई, 2025 तक खेल अकादमी,राजगीर (नालंदा) में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन किया जा रहा है , जिसके अतर्गत Fencing, Hockey, Weightlifting, Table tennis and Kabaddi खेल का आयोजन नालंदा जिला में प्रस्तावित है।

समीक्षा के क्रम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सफल आयोजन हेतु आवासन, भोजन, सुरक्षा, विधि व्यवस्था, खेल मैदान की व्यवस्था , पेयजल, साफ सफाई, ट्रांसपोर्टेशन, शौचालय , प्रचार प्रसार, पार्किंग,लाईटिंग आदि व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

PunjabKesari

इस अवसर पर नगर आयुक्त,उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता ,  अपर समाहर्ता आपदा,विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा,अनुमंडल पदाधिकारी,  सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण  एवं बी एस एस के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *