दीपावली को लेकर अस्पताल की तैयारी शुरू
भागलपुर में दीपावली के मौके पर अनहोनी से निपटने के लिए अस्पतालों ने अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत जहां सदर अस्पताल में तैयारी कमोबेश पूरी हो चुकी है वहीं मायागंज अस्पताल में तैयारी अभी कागजों पर है। सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू ने बताया कि इमरजेंसी को अलर्ट मोड पर रखा जाएगा तो वहीं इमरजेंसी में तैनात होने वाले डॉक्टरों व नर्सों का ड्यूटी रोस्टर बना दिया गया है।