पटना। बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे का इस्तीफा मंजूर हो गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके इस्तीफे के आवेदन को मंजूर किया। उनका इस्तीफा 13 जनवरी 2025 के प्रभाव से मंजूर किया गया है। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी। शिवदीप लांडे 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। हाल तक वे पूर्णिया रेंज के आईजी थे।