सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, टॉपरों को दिया गया मेडल

1200 675 19816658 thumbnail 16x9 president

गया जिले के पंचानपुर रोड स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (Central University of South Bihar) का तीसरा दीक्षांत समारोह में शुक्रवार को मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं और बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेरकर शामिल हुए.

दीक्षांत समारोह के दौरान टॉपर्स को डिग्री के साथ-साथ गोल्ड मेडल दिया गया. इसमें चांसलर गोल्ड मेडल, स्कूल गोल्ड मेडल और डिपार्टमेंट गोल्ड मेडल शामिल है. वर्ष 2018, 2019, 2020 के दौरान अंडरग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट और एमफिल,पीएचडी स्तर के उतीर्ण छात्रों को डिग्री के साथ-साथ गोल्ड मेडल दिया गया है. कुल 103 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया गया है, जिसके 66 गोल्ड मेडल छात्राओं ने हासिल किया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों 25 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया गया.

दीक्षांत समारोह में दिया गया मेडल

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार का तीसरा दीक्षांत समारोह का अयोजन आज 20 अक्टूबर 2023 को किया गया. वर्ष 2018 के लिए दो छात्रों को चांसलर गोल्ड मेडल, 8 छात्रों को स्कूल गोल्ड मेडल और 22 छात्रों को डिपार्टमेंट गोल्ड मेडल वर्ष 2019 के लिए, 2 छात्रों को चांसलर गोल्ड मेडल, आठ छात्रों को स्कूल गोल्ड मेडल, 22 छात्रों को डिपार्टमेंट गोल्ड मेडल 2020 के लिए 2 छात्रों को चांसलर गोल्ड मेडल, 10 छात्रों को स्कूल गोल्ड मेडल और 27 छात्रों को डिपार्टमेंट गोल्ड मेडल दिया गया.

‘समृद्ध भारत का ज्ञान का निर्माण करने में भूमिका निभाई है’

वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि नालंदा महाविहार की चर्चा करते हुए कहा कि समृद्ध भारत का ज्ञान का निर्माण करने में भूमिका निभाई है. गया में ही 2600 ईसा पूर्व भगवान बुद्ध ने विश्व में शांति का संदेश दिया था, जो आज प्रासंगिक है.

इन छात्रों को दिया गया मेडल

शैक्षणिक सत्र 2016-18 से दो छात्रों को अंकिता कुमारी (एमएससी लाइफ साइंस) और सान्या दरख्शां किश्वर (इंटीग्रेटेड बीएससी एलएलबी (ऑनर्स) को तीन श्रेणियों (चांसलर स्वर्ण पदक, स्कूल स्वर्ण पदक और विभाग स्वर्ण पदक) से स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया. इसी तरह, शैक्षणिक सत्र 2017-19 से फरजाना नवीन (एमएससी बायोटेक्नोलॉजी) और नवनीत कुमार (इंटीग्रेटेड बीए एलएलबी (ऑनर्स) और शैक्षणिक सत्र 2018-20 से प्राची कुमार (इंटीग्रेटेड बीएससी बीएड) और शिवम पांडे (एमएससी कंप्यूटर साइंस) ने तीन श्रेणियों में तीन पदक हासिल किए हैं.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts