राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 अक्टूबर को तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आएंगी। तीन दिनों तक उनका पटना, मोतिहारी और गया में कार्यक्रम है। इसी क्रम में वह 18 को पटना एयरपोर्ट पर वायुसेना के विशेष विमान से उतरेंगी। 18 और 19 को राष्ट्रपति राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगी।
पहले दिन अर्थात 18 अक्टूबर को राष्ट्रपति के आगमन पर राजभवन में रात्रि भोज का आयोजन किया जा रहा है। भोज में शामिल होने के लिए राजभवन की ओर से निमंत्रण पत्र भी गणमान्य को भेजा जा रहा है। राष्ट्रपति के यादगार आतिथ्य और उनके सम्मान में शानदार भोज की तैयारी राजभवन की ओर से की जा रही है। इनकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। भोज में कौन-कौन से व्यंजन, पकवान बनेंगे, इसकी सूची तैयार की जा रही है। ताकि, स्वागत में कहीं कोई कमी न रहे।
मालूम हो कि 18 को राष्ट्रपति बिहार के चौथे कृषि रोडमैप का विधिवत शुभारंभ करेंगी। यह कार्यक्रम पटना के बापू सभागार में होगा। इसी दिन वह पटना साहिब तख्त श्रीहरमंदिर में मत्था टेकने भी जाएंगी। 19 अक्टूबर को वह मोतिहारी में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। इसी दिन शाम को पटना एम्स के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। 20 अक्टूबर को वह पटना से गया जाएंगी और वहां दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। इसके बाद गया से ही राष्ट्रपति दिल्ली के लिए विशेष विमान से रवाना होंगी।