राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 25 फरवरी को आएंगी पटना, पीएमसीएच के शताब्दी समारोह में करेंगी शिरकत

President draupadi murmuPresident draupadi murmu

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 25 फरवरी को बिहार आने वाली है। राष्ट्रपति पटना के पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) में शताब्दी समारोह में शामिल होने आ रही है। पीएमसीएच  के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शताब्दी समारोह आयोजित होने वाला है। इस दिन द्रौपदी मुर्मू पहले चरण के लिए तैयार पीएमसीएच के नए भवन का उद्घाटन भी करेंगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए राजभवन ने पीएमसीएच प्रशासन को मंजूरी की जानकारी दे दी है। इस कार्यक्रम में 3000 से अधिक डॉक्टरों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबित रविवार को इंडियन रेडक्रॉस सभागार में शताब्दी समारोह की कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आयोजन सचिव पद्मश्री डॉ विजय प्रकाश ने राष्ट्रपति के दौरे से जुड़ी जानकारियां साझा कीं। शताब्दी समारोह में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पटना के राजेंद्र नगर स्थित डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम साइंस सिटी का भी दौरा करेंगी।

दरअसल पीएमसीएच की स्थापना 25 फरवरी 1925 को हुई थी, उस समय इसे प्रिंस ऑफ वेल्स मेडिकल कॉलेज के तहत कम करता था। इस कॉलेज की इमारतों का निर्माण दरभंगा महाराज सहित बिहार की विभिन्न रियासतों के दान से हुआ था। इससे पहले 1874 में यहां टेंपल मेडिकल स्कूल खोला गया था, जिसमें 30 छात्रों को दाखिला दिया गया था और पूरे कोर्स की फीस मात्र 2 रुपये प्रति छात्र थी। यह प्रथा 1925 तक जारी रही। इसके बाद टेंपल मेडिकल स्कूल को दरभंगा में स्थानांतरित कर दिया गया और फिर पीएमसीएच की स्थापना की गई।

whatsapp