22 जनवरी को 19 बच्चों को बाल पुरस्कार से सम्मानित करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे बात

Draupadi Murmu

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आगामी 22 जनवरी को विज्ञान भवन में 19 असाधारण बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित करेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 जनवरी को पुरस्कार विजेताओं से बातचीत करेंगे। इस वर्ष आसाधारण उपलब्धि हासिल करने पर 18 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के नौ बालकों व दस बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा।

इस वर्ष कला व संस्कृति के क्षेत्र में सात, बहादुरी में एक, नवाचार में एक, विज्ञान-प्रौद्योगिकी में एक, समाजसेवा में चार और खेल में पांच बच्चे सम्मानित किए जाएंगे। भारत सरकार असाधारण उपलब्धि हासिल करने पर बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित करती है।

पांच से आठ वर्ष आयुवर्ग के बच्चे होते हैं शामिल

राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त यह पुरस्कार पांच से आठ वर्ष की आयुवर्ग के बच्चों को सात श्रेणियों कला व संस्कृति, बहादुरी, पर्यावरण, नवाचार, विज्ञान-प्रौद्योगिकी, समाजसेवा और खेल में प्रदान किए जाते हैं।

विजेता को मेडल व प्रमाणपत्र दिया जाता है

इसके तहत प्रत्येक विजेता को मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान किया जाता है। इस साल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल को नामांकन के लिए नौ मई 2023 से 15 सितंबर 2023 तक खुला रखा गया था।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.