राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज गया में, महाबोधि मंदिर में करेंगी पूजा, छात्रों को देंगी गोल्ड मेडल

GridArt 20231020 133012330

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय में आज आयोजित होने वाले तीसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी गया आ रही हैं. सीयूएसबी पहली बार गया में अपने 300 एकड़ के स्थायी हरे-भरे परिसर में दीक्षांत समारोह का आयोजन करने जा रहा है. जो काफी हर्ष-उल्लास का विषय है।

दीक्षांत समारोह दोपहर 02:45 बजे शुरू होने वाला है. यह लगभग 04:00 बजे समाप्त होगा. इससे पहले राष्ट्रपति लगभग 11 बजे गया एयरपोर्ट पहुंचेगी. जहां से पहले बोधगया महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना करेगी और फिर वहां से सीधे सीयूएसबी में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होगी।

दीक्षांत समारोह के दौरान टॉपर्स को डिग्री के साथ-साथ मेडल भी दिए जाएंगे. जिसमें चांसलर गोल्ड मेडल, स्कूल गोल्ड मेडल, डिपार्टमेंट गोल्ड मेडल आदि शामिल हैं. साल 2018, 2019 और 2020 के दौरान अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और एम.फिल./पीएचडी स्तर के उत्तीर्ण छात्रों को तीसरे दीक्षांत समारोह के दौरान डिग्री प्रदान की जाएगी. गौरतलब है कि 103 स्वर्ण पदकों में से छात्राओं ने प्रभावशाली ढंग से 66 पदक हासिल किए हैं. इसके अलावा, कुछ छात्रों ने विभिन्न श्रेणियों से एक से अधिक स्वर्ण पदक हासिल किए हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.