बिहार स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मू ने दी बधाई, कहा- प्रदेश की धरती प्राचीन काल से ही ज्ञान और विकास का केंद्र

Draupadi MurmuDraupadi Murmu

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने शनिवार को बिहार के लोगों को राज्य स्थापना दिवस पर बधाई दी और कहा कि वे अपनी प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत के बल पर विकसित भारत के निर्माण में योगदान देते रहेंगे।

मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘बिहार दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को मैं हार्दिक बधाई देती हूं। बिहार की धरती प्राचीन काल से ही ज्ञान और विकास का केंद्र रही है।” उन्होंने कहा, ‘‘मेरा विश्वास है कि बिहार के निवासी अपनी प्रतिभा, दृढ़ संकल्प तथा परिश्रम के बल पर विकसित बिहार और विकसित भारत के निर्माण में अपना भरपूर योगदान देते रहेंगे।”

बता दें कि ब्रिटिश शासनकाल के दौरान 22 मार्च 1912 को बंगाल से अलग होकर बिहार राज्य का निर्माण हुआ था। तब तक बिहार बंगाल प्रोविंस का हिस्सा था। आजादी के बाद 1956 में बिहार का पुनर्गठन हुआ। हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp