पटना। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को पटना पहुंच रही हैं। वे पीएमसीएच के शताब्दी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। कार्यक्रम बापू सभागार में होगा। राष्ट्रपति दोपहर 12:15 बजे बापू सभागार में पहुंचेगी और दोपहर 1:15 बजे तक वहां रहेंगी। दिन के 11.30 बजे वे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी। वहां से सड़क मार्ग से गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगी। राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद राष्ट्रपति बुधवार की सुबह नौ बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।
इस अवसर पर उनके साथ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद रवि शंकर प्रसाद के अलावा पीएमसीएच के लगभग 3500 पूर्व और वर्तमान छात्र, फैकल्टी मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रखा है। बापू सभागार में कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति राजभवन जाएंगी। पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरिमंदिर जी भी जाने का उनका कार्यक्रम संभावित है। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शहर के अलग-अलग जगहों पर 40 दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।