पेट्रोलियम मंत्रालय ने घरेलू रसोई गैस की कीमत बढ़ा दी है. 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर 7 अप्रैल (सोमवार) से 50 रुपए महंगा हो गया. बढ़ी हुई कीमतें आज से ही लागू कर दी गयी है. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अप्रैल के दूसरे सप्ताह के पहले दिन सोमवार 7 अप्रैल 2025 को राजधानी नयी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी. इसके साथ ही झारखंड समेत पूरे देश में एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ गयीं. इस फैसले से उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के लाभुक भी प्रभावित होंगे. उनको भी एलपीजी सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमतें देनी होंगी. हालांकि, उनके खाते में पहले की तरह 300 रुपए की सब्सिडी आती रहेगी. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) की सब्सिडी में सरकार ने कोई बदलाव नहीं किया है. अब तक झारखंड की राजधानी रांची में एलपीजी सिलेंडर 860.50 रुपए में मिल रहे थे. अब इसकी कीमत बढ़कर 910.50 रुपए हो जायेगी. हरदीप सिंह पुरी की इस घोषणा का असर झारखंड समेत देश के 19 करोड़ से अधिक एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ता पर होगा. अब आज ही जान लीजिए कि 8 अप्रैल 2025 को आपको 14. किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर कितने में मिलेगा.
50 रूपये महंगा हुआ LPG गैस सिलेंडर, आम आदमी को बड़ा झटका


Related Post
Recent Posts