प्राइमरी टीचर का रिजल्ट जारी : बीपीएससी ने जारी किया कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, 62,653 हुए पास

GridArt 20230915 103326627

बिहार लोक सेवा आयोग ने 1 से 5 तक के शिक्षक अभ्यर्थी परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया । कुल 62 हजार 653 अभ्यर्थी पास हुए हैं।बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि परीक्षा से लेकर परीक्षाफल में पूरी पारदर्शिता का ध्यान रखा गया है.1 लाख 70 हज़ार पदों में 1 लाख 31 हज़ार की रिक्तिया भर सकते थे।

उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्कूलों के लिए सबसे ज्यादा 72 हज़ार से अधिक सफल रहे.परीक्षा का स्तर काफ़ी अच्छा था. पार्शियल वेरिफिकेशन वाले अभ्यर्थियों का भी रिजल्ट आया है. डाउट ऑफ़ बेनिफिट अभ्यर्थियों को दिया गया है.कई अभ्यर्थी डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के दौरान अनुपस्थित रहे. बाकी रिक्तियों का दूसरे फेज में भरने का निर्णय सरकार को लेना है।

बीपीएससी चेयरमेन ने सभी रिजल्ट दुर्गापूजा से पहले जारी करने की बात कही है,पर प्राथमिक स्कूलों के लिए बी.एड डिग्रीधारियों का मामला सुप्रीम कोर्ट में है क्योंकि राजस्थान के मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को बी.एड डिग्रीधारियों को प्राथमिक शिक्षक के लिए अयोग्य करा दिया था.इसके बाद बी.एड डिग्रीधारियों ने सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दायर करके इस परीक्षा के रिजल्ट में शामिल करने का मौका देने की गुहार लगाई है,और इसके लिए तर्क दिया है कि बिहार लोक सेवा आयोग का विज्ञापन सुप्रीम कोर्ट के 11 अगस्त से पहले का है.इसलिए उनका हक बनता है और अभी भी बिहार समेत पूरे में बी.एड डिग्रीधारी प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बने हुए हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts