बिहार को 20 हजार करोड़ की सौगात दे सकते हैं प्रधानमंत्री

Narendra Modi.Narendra Modi.

पटना। आगामी 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार को 20 हजार करोड़ से अधिक की सड़क परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं। पीएम के बिहार दौरे को लेकर एनएचएआई और सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय उन परियोजनाओं के उद्घाटन की तैयारी कर रहा है, जो लगभग पूरा हो चुका है। ऐसी पांच परियोजनाएं चिह्नित की गई हैं, जिसका काम अंतिम चरण में है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पीएम के दौरे को लेकर राज्य की महत्वपूर्ण एनएच परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास की तैयारी चल रही है। हालांकि अब तक पीएमओ की ओर से सड़क परियोजनाओं की कोई सूची नहीं मांगी गई है, लेकिन संभावना है कि दो-चार दिनों के भीतर सड़क परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी मांगी जा सकती है। इसलिए एनएचएआई ने ऐसी परियोजनाओं की सूची तैयार कर ली है जिसका काम अंतिम चरण में आ चुका है। इसमें पटना-गया-डोभी सड़क है। इस सड़क के दो पैकेज का उद्घाटन पीएम से कराने की तैयारी चल रही है। इसके निर्माण पर तीन हजार करोड़ से अधिक खर्च हुए हैं। वहीं आरा-मोहनियां के एक पैकेज का भी उद्घाटन कराया जा सकता है। इसके निर्माण पर 800 करोड़ से अधिक खर्च हुए हैं। वहीं बख्तियारपुर-मोकामा का भी पीएम से उद्घाटन कराया जा सकता है। इसके निर्माण पर 17 सौ करोड़ से अधिक खर्च हुए हैं। पटना-बेगूसराय के बीच गंगा नदी पर बन रहे औंटा-सिमरिया पुल का भी उद्घाटन कराने की तैयारी चल रही है। मौजूदा पुल के समानांतर बन रहे इस पुल का काम भी अंतिम चरण में है। इसके निर्माण पर 17 सौ करोड़ से अधिक खर्च हुए हैं। बख्तियारपुर-रजौली का एक पैकेज बन चुका है। इसका भी उद्घाटन हो सकता है।

वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे का हो सकता है शिलान्यास

प्रधानमंत्री बिहार के पहले एक्सप्रेस-वे वाराणसी-कोलकाता का शिलान्यास भी कर सकते हैं। राज्य सरकार की कोशिश है कि इस एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास भी करा लिया जाए, ताकि इसके कुछ पैकेज का काम शुरू हो जाए। उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रेवासा गांव के निकट एनएच 19 से शुरू होने वाला यह एक्सप्रेस-वे चंदौली होते हुए बिहार के चांद में प्रवेश करेगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts
whatsapp