प्रधानमंत्री मोदी ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की, कहा- पहले मतदान, फिर जलपान
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान आज (बुधवार) सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से पूरे उत्साह के साथ मतदान करने की अपील की है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट में अपील करते हुए कहा, “झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उलाव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई याद रखें पहले मतदान, फिर जलपान।”
ज्ञात हो कि झारखंड में पहले चरण के मतदान के लिए इन सीटों पर कुल मिलाकर 15 हजार 344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। रांची के शहरी क्षेत्रों में हित कई बूथों पर सुबह 6 बजे से ही वोटरों की लाइन लग गई है। इनमें महिलाओं और युवा वोटरों की खासी तादाद है।
इसके अलावा देश में झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ 10 राज्यों में भी उपचुनाव हो रहा है। इनमें 31 विधानसभा सीटें और केरल की एक लोकसभा सीट वायनाड शामिल है। इन सभी सीटों पर आज सुबह मतदान शुरू हो गया।
आपको बता दें कि राज्यों में पश्चिम बंगाल की छह, बिहार की चार, असम की पांच, कर्नाटक की तीन, राजस्थान की सात, गुजरात की वाव विधानसभा सीट, छत्तीसगढ़ की रायपुर शहर दक्षिण और मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इन सीटों में चार दलित समुदाय, छह आदिवासी समुदाय के लिए और 21 सीटें सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.