छपरा। भुवनेश्वर में आयोजित डीजीपी सम्मेलन में सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने नए कानून के तहत कम दिनों में सजा दिलाने का प्रजेंटेशन दिया। इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के डीजीपी और अन्य राज्यों के डीजीपी ने उनकी सराहना की।
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने इस मॉडल को देश के अन्य हिस्सों में लागू करने का सुझाव दिया। रसूलपुर थाना के धनाडीह गांव में हुए चर्चित तिहरे हत्याकांड में महज 14 दिनों में अनुसंधान पूरा कर दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था। इसके बाद 50 दिनों के भीतर अदालत ने दोषियों को उम्रकैद और आर्थिक दंड की सजा सुनाई। सारण एसपी ने प्रजेंटेशन में बताया कि इस कार्य को किस तरह अंजाम दिया गया।