Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र की यात्रा करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, PMO की ओर से दी गई जानकारी

ByRajkumar Raju

जून 16, 2023
Narendra modi ani

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून से 25 जून तक यूएसए और मिस्र के दौरे पर होंगे। इस बात की जानकारी पीएमओ कार्यालय की ओर से दी गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति जोसेफ बाइडन और प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडन के निमंत्रण पर पीएम मोदी यूएसए की आधिकारिक राजकीय यात्रा करेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का करेंगे नेतृत्व

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, पीएम मोदी की यात्रा न्यूयॉर्क में शुरू होगी, जहां वह 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे। इसके बाद वे 22 जून को राजकीय भोज की मेजबानी करेंगे। इस यात्रा के दौरान मोदी 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे।

समुदाय के नेताओं को करेंगे संबोधित

पीएम नरेंद्र मोदी 23 जून को वाशिंगटन में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग एंड इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में पूरे देश से आए समुदाय के आमंत्रित नेताओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन उनके सम्मान में दोपहर भोज की मेजबानी करेंगे।

मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी वाशिंगटन में कई प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ), पेशेवरों और अन्य हितधारकों के साथ भी बातचीत करेंगे।

24 और 25 जून को मिस्र दौरे पर होंगे पीएम मोदी

अपनी दो-देशों की यात्रा के दूसरे चरण में, मोदी 24 से 25 जून तक मिस्र की राजकीय यात्रा करने के लिए काहिरा पहुचेंगे। यह यात्रा मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी के निमंत्रण पर है। दरअसल, जनवरी में पीएम मोदी के आमंत्रण पर मिस्र के राष्ट्रपति ने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की थी।

मिस्र सरकार के गणमान्य और अन्य लोगों से करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी की मिस्र की यह पहली यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय ने कहा, “राष्ट्रपति सिसी के साथ अपनी बातचीत के अलावा, प्रधानमंत्री मिस्र सरकार के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों, मिस्र की कुछ प्रमुख हस्तियों और साथ ही, मिस्र में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत कर सकते हैं।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *