प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज जन्मदिन है। प्रधानमंत्री मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर देश और दुनिया के तमाम नेता अपने-अपने तरीके से उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।
वहीं बीजेपी प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर सेवा पखवाड़ा दिवस मना रही है और जगह-जगह कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इसके साथ ही बीजेपी कई जगहों पर आज रक्तदान शिविरों का भी आयोजन कर रही है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एक्स (पूर्व ट्वीटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि आप के द्वारा अतुलनीय परिश्रम, कर्तव्यनिष्ठा और सृजनशीलता के साथ किया जा रहा राष्ट्रनिर्माण का अभियान, आप के नेतृत्व में आगे बढ़ता रहे। मेरी शुभेच्छा है कि ईश्वर आपको स्वस्थ और दीर्घायु बनाए।
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 17, 2022
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स (पूर्व ट्वीटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा मोदी जी से हम सभी को राष्ट्रहित सर्वोपरि की प्रेरणा मिलती है।
देश के सर्वप्रिय नेता व हम सभी के प्रेरणास्त्रोत प्रधानमंत्री @narendramodi जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देता हूँ और ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूँ।
मोदी जी ने अपनी भारत प्रथम की सोच व गरीब कल्याण के संकल्प से असंभव कार्यों को संभव करके दिखाया है।— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) September 17, 2022
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है।
Wishing PM Narendra Modi a happy birthday.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2022
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन बधाई देते हुए कहा देश के यशस्वी औप कर्मयोगी प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री, श्री @narendramodi को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। उन्होंने अपने नेतृत्व से देश में प्रगति और सुशासन को अभूतपूर्व मज़बूती दी है और पूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा और स्वाभिमान को नई ऊँचाई दी है। ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें और दीर्घायु करें।
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) September 17, 2022
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.