प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज जन्मदिन है। प्रधानमंत्री मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर देश और दुनिया के तमाम नेता अपने-अपने तरीके से उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।
वहीं बीजेपी प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर सेवा पखवाड़ा दिवस मना रही है और जगह-जगह कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इसके साथ ही बीजेपी कई जगहों पर आज रक्तदान शिविरों का भी आयोजन कर रही है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एक्स (पूर्व ट्वीटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स (पूर्व ट्वीटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा मोदी जी से हम सभी को राष्ट्रहित सर्वोपरि की प्रेरणा मिलती है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन बधाई देते हुए कहा देश के यशस्वी औप कर्मयोगी प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।