International NewsNational

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयार्क में भारतीय प्रवासियों को किया सम्बोधित, कहा- आज भारत नए अवसरों की धरती बन गई है

Google news

पीएम मोदी ने आज रविवार को न्यूयार्क के नासाऊ में भारतीय प्रवासियों को सम्बोधित किया। भारत माता की जय…का उद्घोष करते हुए पीएम ने नमस्ते भारत .. नमस्ते यूएस.. से अपना सम्बोधन शुरू किया। उन्होंने कहा, “अपना नमस्ते अब नेशनल से मल्टीनेशनल हो गया है। पीएम मोदी ने भारतीय डाॅयस्पोरा से कहा कि आपने भारत को अमेरिका से तथा अमेरिका को भारत से कनेक्ट किया। प्रधानमंत्री मोदी ने AI की नई परिभाषा दी। उन्होंने कहा AI का मतलब है -अमेरिकन इंडियन।

पीएम ने भारतीय प्रवासियों से कहा कि आप सात समंदर पार भले चले आयें हों लेकिन कोई समंदर इतना गहरा नहीं कि आप भारत को भूल जाएं। हम जहां जाते हैं सबको अपना मानकर कर घुल-मिल जाते है। पीएम ने कहा हम उस देश के वासी हैं जहां सैंकड़ों बोलियां हैं, मत और पंथ है फिर भी हम एक बनकर नेक बनकर आगे बढ़ रहें हैं। पीएम ने कहा भाषाएं अनेक हैं लेकिन हमारी भावनाएं एक हैं। भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए कहा कि यही मूल्य हमें विश्वबंधु बनाती है। पीएम ने कहा जो त्याग करते हैं वही भोग पाते हैं। पीएम ने कहा हम जिस सोसायटी में रहते हैं वहां के लिए काम करते हैं। पीएम ने कहा अभी कुछ समय पहले T-20 मैच खेला यूएस ने तो कमाल कर दिया इसमें भी भारतीयों का योगदान दुनिया ने देखा।

पीएम ने कहा कि हम अपने देश की आजादी में कईयों ने अपनी जवानी खपा दी मर-मिट गए। उन्होंने कहा साथियों हम देश के लिए मर नहीं पाये पर देश के लिए जरूर जी सकते हैं। पीएम ने कहा मरना हमारे नसीब में नहीं था पर जीना हमारे नसीब में है, मैनें तय किया है सुराज और समृद्धि भारत के लिए अपना पूरा जीवन को समर्पित करूंगा।

पीएम मोदी ने कहा, “जब मैं न CM था न PM था तब इस धरती पर कई सवालों के साथ घूमता रहा। किसी पद पर नहीं था तब मैंने अमेरिका के 29 देशों का दौरा किया था।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मेरे जीवन का एक बहुत बड़ा हिस्सा ऐसा रहा है जिसमें मैं सालों तक पूरे देश में घूमता रहा, भटकता रहा, जहां खाना मिला, खा लिया जहां सोने का मिला सो लिया, समंदर के किनारे से लेकर पहाड़ों तक रेगिस्तान तक जाना समझा।”

उन्होंने कहा, “अपने देश की संस्कृति, चुनौतियों का फर्स्ट हैंड एक्सपीरियंस लिया। वो भी एक वक्त था जब मैंने दिशा कुछ और तय की थी। नियती ने मुझे राजनीति में पहुंचा दिया। कभी नहीं सोचा था कि सीएम बनूंगा। जब बना तो जनता ने 13 साल तक गुजरात का लॉगेंसट सीएम बना दिया। इसके बाद भारतीय लोगों ने मुझे प्रमोट कर प्रधानमंत्री बना दिया है। मैं अपने तीसरे टर्म में तीन गुने ऊर्जा के साथ काम कर रहा हूं। आज भारत दुनिया का सबसे अधिक युवा वाला देश है। भारत ने एक और एआई की खोज की है एस्पाॅयरेशनल इंडिया! आज भारत दुनिया की 10 वीं से 5 वीं बड़ी अर्थव्यस्था वाला देश बन गया है बहुत जल्द ही हम तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे।

पीएम ने कहा आज भारत में बिजली, घर ,शौचालय, साफ पानी तक गरीबों तक पहुंच बढ़ रही है। आज भारत का हर नागरिक शानदार हाई स्पीड ट्रेन, मेट्रो, एक्सप्रेस वे, एयरपोर्ट, स्मार्ट सिटी का सपना देखता है। 2014 में भारत के 70 शहरों में एयरपोर्ट थी आज 140 है, दो लाख से ज्यादा पंचायतों में ब्राॅडबैंड कनेक्टिविटी है। आज भारत में 31 करोड़ से ज्यादा एलपीजी कन्ज्यूमर हैं, जो काम सालों में होता था वो काम अब महीनों में खत्म हो रहा है। भारत में विकास, अब पीपुल्स मूमेंट बन रहा है , इसमें हर भारतीय बराबर का हिस्सेदार है, भारत आज अवसरों की धरती बन गई है अब भारत अवसरों का इंतजार नहीं करता अब भारत अवसरों का निर्माण करता है।

पीएम ने कहा बीते 10 सालों में भारत ने एक नये अवसरों का लाॅन्चिंग पैड तैयार कर 25 करोड़ लोगों गरीबी से बाहर निकाल लाया है। ऐसा इसलिए हो पाया क्योंकि हमने पुरानी सोच बदली, हमने 50 करोड़ से ज्यादा लोगों बैंक से जोड़ा, 55 करोड़ से ज्यादा लोंगो को 5 लाख रुपये तक का फ्री मेडिकल ट्रीटमेंट मुहैया करवाई। ऐसे अनेकों किए काम तब हम लोंगो ने गरीबी को हराया आज यही नियो-मिडिल क्लास भारत की तरक्की में अहम योगदान दे रहा है। आज हमने महिलाओं की अगुवाई वाला विकास किया है 10 साल में भारत की 10 करोड़ महिलाएं माइक्रो एंटरप्रेन्योरशिप कर रही हैं, खेती में भरपूर मात्रा में ड्रोन का इस्तेमाल हो रहा है हम लाखों की संख्या में महिलाओं को ड्रोन पायलट बना रहें हैं। पीएम ने कहा जो भारत में क्षेत्र उपेक्षित थे आज वही प्राथमिकता हैं। आज भारत का 5जी का मार्केट अमेरिका से भी बड़ा बन गया है और ये दो साल के भीतर हुआ , पीएम ने कहा अब भारत मेड इन इंडिया..6G पर काम कर रहा है।

पीएम ने कहा हमने मेड इन इंडिया पर काम किया, आज दुनिया हर दूसरा मोबाइल मेड इन इंडिया का है। हम दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मोबाइल उत्पादक हैं। आज हम मोबाइल आयातक से निर्यातक बन गये हैं। अब भारत किसी के पीछे नहीं चलता है अब भारत दुनिया का नेतृत्व करता है। भारत ने डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्टक्चर (डीपीआई) आज पूरे दुनिया को आकर्षित कर रहा है। अनेक भारतीय डिजीलाॅकर का प्रयोग करते हैं। मेड इंडिया का डिवाइस पूरे दुनिया में बिक रहा है। 17 फीसदी जनसंख्या के साथ दुनिया की 4 फीसदी कार्बन उत्सर्जन करते हैं। यानी कार्बन उत्सर्जन में हमारी हिस्सेदारी बहुत कम है। देश में सोलर कैपिसिटी को हमने 30 गुना ज्यादा बढ़ाया है। पीएम ने आज 21 वीं सदी का भारत एजूकेशन, स्किल और इनोवेशन के दम पर आगे बढ़ रहा है। प्राचीन नालंदा युनिवर्सिटी को हमने नए अवतार में सामने लाया है। हर दिन दो नए कालेज, हर दिन एक नये ITI का निर्माण हो रहा है , भारत में अब 22 एम्स हो गए हैं।

पीएम ने कहा अब दुनिया डिजाइन इन इंडिया का जलवा देखेगी। हम ग्लोबल साउथ की बुलंद आवाज बन रहे हैं आज जब भारत ग्लोबल प्लेटफार्म पर कुछ कहता है तो दुनिया सुनती है। आज दुनिया में कुछ होता है आज भारत सबसे पहले रिस्पांड करता है। आज भारत का प्रभाव दुनिया के हर सेक्टर में दिखेगा चाहे ग्लोबल ग्रोथ, पीस , क्लाइमेट सप्लाई चेन को स्कपीडअप करने में हो या स्किल गैप को कम करने में भारत की भूमिका अहम है। भारत की प्राथमिकता दुनिया में दबाव बनाने की नहीं अपना प्रभाव बढ़ाने की है ,हम सूरज की तरह रोशनी देने वाले लोग हैं। हम विश्व के अन्य देशों की तरह दबदबा नहीं बनाते,हम दुनिया की समृद्धि योगदान देने वाले लोग हैं। भारत जीडीपी सेंट्रिक से आगे बढ़कर मानव केंद्रित विकास को बढ़ाने वाले हैं, आजकल भारत में एक पेड़ मां के नाम का अभियान देश के कोने कोने में चल रहा है, ये हमारी जन्मदाता और धरती मां का दोनों का सम्मान है। उन्होंने कहा जल्द ही आप भारत में ओलम्पिक की मेजबानी करता हुआ देखेंगें। आज भारत स्पोर्ट्स, मनोरंजन में पूरी दुनिया का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

पीएम ने कहा आज हर देश भारत को समझना चाहता है, 300 शिलालेख और मूर्तियां अमेरिका ने भारत को लौटाईं हैं। अभी तक अमेरिका ऐसी 500 धरोहरों को लौटा चुका है। ये भारत की विरासत का सम्मान है। हम भारत और अमेरिका की पाॅर्टनरशिप हर क्षेत्र में बढ़ा रहे हैं। मुझे आपको बताते हुए खुशी रही है हमने अमेरिका में दो नये कांसुलेट खोलने का एलान किया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण