नई दिल्ली, एजेंसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ मई को मॉस्को के रेड स्क्वायर पर होने वाली परेड के लिए रूस जा सकते हैं। यह परेड ग्रेट पेट्रिओटिक वॉर में रूस की जीत की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित की जाएगी।
रूसी समाचार एजेंसी टास ने बुधवार को सैन्य सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी। यह भी बताया कि परेड में भारत के सशस्त्रबलों की एक टुकड़ी भाग ले सकती है। इसे लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत हो रही है।
भारतीय दल को परेड में भाग लेने के लिए एक माह पहले रूस पहुंचना होगा, क्योंकि उसे रिहर्सल का भी हिस्सा बनना पड़ेगा। आयोजन को लेकर रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि कई आमंत्रित देशों ने 9 मई को होने वाले कार्यक्रमों में भागीदारी की पुष्टि की है।