प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेमीकंडक्टर उद्योग की दिग्गज कंपनियों से कहा कि भारत में आने का यह सही समय है, क्योंकि इस उद्योग में देश में अब तक 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश आ चुका है। कई परियोजनाएं पाइप लाइन में हैं। मोदी ने कहा कि हमारा सपना दुनिया के हर उपकरण में भारतीय निर्मित चिप का है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ये बातें बुधवार को ग्रेटर नोएडा में सेमीकॉन इंडिया-2024 का शुभारंभ करते हुए कहीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया का आठवां देश है, जहां वैश्विक सेमीकंडक्टर उद्योग से जुड़ा इस प्रकार का भव्य आयोजन हो रहा है। मैं कह सकता हूं कि आप सही समय पर, सही जगह पर हैं। उन्होंने कहा, आज भारत का इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र 150 अरब डॉलर से अधिक का है। इस दशक के अंत तक हम इस क्षेत्र को 500 अरब डॉलर से अधिक पर पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।
इससे 60 लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे। हम एक ऐसी दुनिया बनाना चाहते हैं, जो संकट के समय में भी न रुके और निरंतर चलती रहे। भारत में सेमीकंडक्टर विनिर्माण इकाई लगाने के लिए 50 समर्थन सरकार दे रही है।