भागलपुर में 24 कमांडो की सुरक्षा में रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Narendra ModiPM Narendra Modi

प्रधानमंत्री की सुरक्षा विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) के अधीन है। एसपीजी के कमांडो चार स्तर पर पीएम की सुरक्षा करते हैं। एसपीजी के 24 कमांडो पीएम की सुरक्षा में तैनात रहते हैं।

एसपीजी कमांडो फुली ऑटोमेटिक गन एफएनएफ-2000 असॉल्ट राइफल से लैस होते हैं। इनके पास ग्लॉक-17 नाम की एक पिस्टल भी होती है। पूरे समूह का नियंत्रण एडीजी स्तर के अधिकारी करते हैं। सुरक्षा घेरा में दो कमांडो ब्रीफकेस लेकर होंगे। उनके पास एक पोर्टेबल बुलेट प्रूफ शील्ड या पोर्टेबल फोल्डआउट बैलिस्टिक शील्ड होती है। जिसे हमले के दौरान खोला जा सकता है। जो कि एनआईजी लेवल-3 की सुरक्षा प्रदान करती है। इस ब्रीफकेस में एक गुप्त जेब भी होती है, जिसमें एक खास तरह की पिस्टल होती है। जो किसी भी तरह का हमला होने पर बचाव करते हैं। कमांडो उस शील्ड को नीचे की ओर झटका देते हैं। जिससे शील्ड खुल जाती है। एसपीजी के जवानों के साथ पीएम के काफिले में एक दर्जन गाड़ियां होती हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp