भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। भागलपुर स्टेशन पर उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी उपस्थित रहेंगे। रेल राज्यमंत्री शनिवार की रात ही भागलपुर पहुंच गए हैं। रविवार को उद्घाटन समारोह सुबह 9.15 बजे से शुरू होगा। हालांकि दिन के 11 बजे पीएम ऑनलाइन माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे।
भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह पर उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। वहां मंच बनाया गया है और एलईडी डिस्प्ले लगाया गया है। पीएम ऑनलाइन ही भागलपुर में समारोह स्थल पर मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे। उद्घाटन के दो दिन पहले शुक्रवार को ही वंदे भारत एक्सप्रेस का भागलपुर से दुमका तक सफल ट्रायल किया गया था। यह ट्रेन 110 किमी की रफ्तार से दौड़ी थी। उद्घाटन समारोह में भागलपुर के सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। साथ ही इन्हें भागलपुर से नोनीहाट तक उद्घाटन के दिन वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा करने का भी अनुरोध किया गया है। इसके अलावा करीब 100 स्कूली बच्चों को भी भागलपुर से नोनीहाट तक वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा करेंगे। डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने शनिवार की शाम को रेल राज्यमंत्री को रिसीव किया। उन्होंने बताया कि उद्घाटन की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
ट्रेन के समय में बदलाव की मांग की भारतीय विश्वकर्मा महासंघ, भागलपुर इकाई की बैठक मुंदीचक में विशाल आनंद की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष विशाल आनंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री पीयूष गोयल को भागलपुर हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के परिचालन के लिए बधाई दी। साथ ही इसके समय में बदलाव की मांग की। आग्रह किया है कि इसकी हावड़ा जाने का समय सुबह चार या पांच बजे हो और वापसी शाम पांच बजे हो। मौके पर उपाध्यक्ष विजय कुमार पप्पू, रूपेश कुमार साह, अमित कुमार आदि मौजूद थे।