प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे विक्रमशिला विश्वविद्यालय का शिलान्यास

20241220 082834

भागलपुर। कहलगांव में अंतीचक के पास प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के समीप प्रस्तावित केंद्रीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास अप्रैल-मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। अप्रैल तक भूमि अधिग्रहण और डीपीआर बनाने से लेकर टेंडर तक का काम पूरा हो जाएगा। यह जानकारी बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को भागलपुर में दी।

वे सैंडिस मैदान में आयोजित भागलपुर महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नालंदा यूनिवर्सिटी के उद्घाटन समारोह में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष पीएम मोदी ने जल्द विक्रमशिला केंद्रीय विवि का शिलान्यास करने का निर्देश दिया था।

उन्होंने कहा, भागलपुर कृषि प्रधान जिला है। यहां उद्योग और कारखाने की भरमार करने की योजना है ताकि भागलपुर राज्य की आर्थिक राजधानी बन सके। अभी बड़े उद्योग में कहलगांव स्थित एनटीपीसी है। पीरपैंती में 2400 मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए नया पावर प्रोजेक्ट स्थापित किया जा रहा है। बिहार सरकार ने केंद्र सरकार को एक हजार एकड़ जमीन दी है। यहां जल्द ही पावरग्रिड या एनटीपीसी संयंत्र स्थापित कर सकती है।

डिप्टी सीएम ने कहा, नवगछिया के रास्ते खगड़िया से पूर्णिया तक नया कॉरिडोर बनाया जाएगा। वर्तमान एनएच 31 को टू लेन से फोरलेन किया जाएगा। डीपीआर बन गई है। अप्रैल से फोरलेनिंग का काम शुरू हो जाएगा। बतौर वित्त मंत्री बोले, राज्य का वार्षिक बजट 2.72 करोड़ है। जबकि आमदनी 52 हजार करोड़ है। राज्य में पैसे की कमी को दूर करने के लिए हर हाल में फैक्ट्री खड़ी करनी होगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.