पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल, 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी जिले में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे राज्य को 13,480 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस भव्य आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री कई योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पण करेंगे।
प्रमुख घोषणाएँ और योजनाएँ
- हथुआ, गोपालगंज में ₹340 करोड़ की लागत से एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला।
- ऊर्जा क्षेत्र में 1,170 करोड़ की नई परियोजनाओं की नींव और 5,030 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन।
- रेलवे परियोजनाओं के तहत:
- अमृत भारत एक्सप्रेस (सहरसा-मुंबई) और नमो भारत रैपिड रेल (जयनगर-पटना) को हरी झंडी।
- सुपौल-पिपरा और हसनपुर-बिथान रेल लाइन उद्घाटन।
- छपरा और बगहा में दो 2-लेन रेल ओवरब्रिज का लोकार्पण।
- खगड़िया-अलौली रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित।
ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा
- 930 करोड़ रुपये का सामुदायिक निवेश निधि हस्तांतरण, 2 लाख स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को लाभ।
- प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत:
- 15 लाख नए आवास लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र।
- देशभर के 10 लाख पीएमएवाई-जी लाभार्थियों को अगली किस्त का वितरण।
- बिहार के 1 लाख ग्रामीण और 54,000 नगरीय लाभार्थियों को गृह प्रवेश की चाबियां।
प्रधानमंत्री द्वारा पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा
समारोह के दौरान प्रधानमंत्री सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार भी प्रदान करेंगे। यह आयोजन न केवल विकास योजनाओं की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि स्थानीय शासन और महिला सशक्तिकरण को भी नई ऊर्जा देगा।
यह दौरा बिहार के लिए एक ऐतिहासिक अवसर बन गया है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के हाथों राज्य को ऊर्जा, आवास, रेल और महिला सशक्तिकरण की नई दिशा मिलेगी।