कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर से पूरे देश को संबोधित करेंगे। इस दिन पीएम किसान सम्मान निधि की राशि किसानों के खाते में स्थानांतरित की जाएगी। इस मौके पर सभी राज्यों में राज्यपाल और वहां के मुख्यमंत्री योग्य किसानों को सम्मान की राशि वितरित करेंगे। पीएम के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने कृषि मंत्री दो दिनों से भागलपुर में हैं। गुरुवार को जेल रोड स्थित एक मैरिज हॉल में एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।
कृषि मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, पीएम का कार्यक्रम राष्ट्रीय आयोजन है। यहां से पीएम के संबोधन को पूरा देश सुनेगा-देखेगा। पीएम के कार्यक्रम को लेकर पड़ोसी जिलों में भी तैयारियां चरम पर हैं। समीपवर्ती जिलों से भारी संख्या में लोग भागलपुर आएंगे। मंत्री ने दावा किया कि पहली बार भागलपुर में किसी नेता को सुनने के लिए इतनी भीड़ जुटेगी। यह भीड़ एक रिकॉर्ड कायम करेगी। लाखों लोग आएंगे। विभाग के वरीय अधिकारियों की टीम ने यहां आकर सारी तैयारियों की समीक्षा की है।
बजट में बिहार को मिली सौगात की चर्चा की: कृषि मंत्री ने कहा, पहली बार बिहार को केंद्रीय बजट में अधिक राशि दी गई है। प्रदेश में मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा, केसीसी की सीमा 3 से 5 लाख करने, कोसी-मिथिला में जल प्रबंधन करने, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की घोषणा, आईआईटी संस्थान को बढ़ाने, मेडिकल कॉलेजों में यूजी-बीजी की सीटें बढ़ाने, आयकर का दायरा 12 लाख तक करने जैसी घोषणा सभी वर्गों के लिए उपहार की तरह है। पीएम के कार्यक्रम में राज्यपाल, सीएम, दोनों डिप्टी सीएम, कई केंद्रीय व राज्य के मंत्री भी शिरकत करेंगे। प्रेस वार्ता में एनडीए के सभी घटक दल भाजपा, जदयू, लोजपा-आर, हम और रालोमो के जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे।
एनडीए के कार्यकर्ताओं से तैयारी में जुटने की अपील
भागलपुर। हम के पदाधिकारियों ने गुरुवार को कृषि और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का स्वागत किया। जिलाध्यक्ष अशोक रजक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 फरवरी को भागलपुर के हवाई अड्डा में आगमन होने जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं से तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। बैठक में संगठन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो. रिजवान, श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलीप मंडल, जिला सचिव उमेश रजक, दीपक यादव, चंदन राम, संजीव कुमार आदि मौजूद थे।
फिर बनेगी एनडीए की सरकार, नीतीश सीएम
बिहपुर। प्रखंड के एनडीए कार्यालय में राज्य के कृषि सह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय गुरुवार को पहुंचे। जहां क्षेत्रीय भाजपा विधायक ई. शैलेंद्र और प्रखंड जदयू अध्यक्ष मुखिया मनोज लाल ने संयुक्त रूप से अंगवस्त्रत्त् भेंटकर मंत्री का अभिनंदन किया। उन्होंने 24 फरवरी को भागलपुर में देश के प्रधानमंत्री के होने वाले कार्यक्रम में भारी संख्या में जुटने का अह्वान किया। मंत्री ने कहा कि बिहार में एनडीए की डबल इंजन की सरकार फिर बनेगी, जिसके मुखिया नीतीश कुमार होंगे।
दौरे पर आए बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, किसान मोर्चा सतीश कुमार उर्फ कन्हैया झा ने लिखित आवेदन देकर बताया कि अकबरनगर नगर पंचायत का भागलपुर और सुल्तानगंज के बीच में महत्वपूर्ण स्थान है। अकबरनगर को ग्राम पंचायत से एनडीए सरकार ने नगर पंचायत बनाया, लेकिन आज तक यहां एक स्वास्थ्य केंद्र भी नहीं खुल पाया है। जिससे यहां के लोगों को स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए भागलपुर या सुल्तानगंज जाना पड़ता है। जबकि यहां स्वास्थ्य केंद्र के लिए जमीन भी उपलब्ध है और बिहार सरकार को 16 डिसमिल जमीन दे दी गई है। भाजपा नेता ने मंत्री से जल्द से जल्द एक स्वास्थ्य केंद्र का नवनिर्माण कराने की मांग की है। मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले को निपटाया जाएगा।
जदयू जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह और महानगर अध्यक्ष संजय साह के नेतृत्व में जदयू नेताओं ने कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय का स्वागत भी किया। बैठक में पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, अर्पणा कुमारी, संजीव चंद्रवंशी, शैलेंद्र तोमर आदि भी शामिल हुए।
एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर हुई समीक्षा बैठक में भाजपा के विधायक और संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। विधायक ई शैलेन्द्र, पवन यादव, विधान परिषद सदस्य डॉ. एनके यादव, जिला प्रभारी रामानंद चौधरी आदि मौजूद रहे।