Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

प्रधानमंत्री मई के अंतिम सप्ताह में करेंगे बिहार दौरा: भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल

ByKumar Aditya

अप्रैल 29, 2025
Dilip Jaiswal

पटना: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मई के अंतिम सप्ताह में बिहार दौरे पर आएंगे। संभावना जताई जा रही है कि वे शाहाबाद क्षेत्र के बिक्रमगंज में एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम के बिहार दौरे से महागठबंधन की बेचैनी बढ़ जाती है, जो बीते दिनों झंझारपुर दौरे के समय भी स्पष्ट देखने को मिली।

‘पीएम की मौजूदगी से घबराता है महागठबंधन’

डॉ. जायसवाल ने दावा किया कि जब भी प्रधानमंत्री बिहार आते हैं, महागठबंधन के नेता हड़बड़ाहट में बैठकें करने लगते हैं, लेकिन उनके पास कोई ठोस योजना नहीं होती। उन्होंने झंझारपुर दौरे वाले दिन को उदाहरण बताते हुए कहा कि उसी दिन महागठबंधन ने बैठक की, जिसका कोई सार्थक नतीजा नहीं निकला।

पासी समाज को लेकर राजद पर हमला

भाजपा अध्यक्ष ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वे पासी समाज को मुख्यधारा में लाने की बजाय ताड़ी बिक्री से जोड़ने की वकालत कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया, “पासी समाज का बेटा डॉक्टर, इंजीनियर, इंस्पेक्टर, कलेक्टर क्यों नहीं बन सकता? उन्हें अच्छी शिक्षा क्यों नहीं मिल सकती?”

उन्होंने आगे कहा कि यदि तेजस्वी यादव वास्तव में सामाजिक न्याय की बात करते हैं तो यह भी कहें कि पासी समाज का व्यक्ति भी बिहार का मुख्यमंत्री बन सकता है।

राजद और मुख्तार अंसारी का कनेक्शन?

डॉ. जायसवाल ने दावा किया कि मुख्तार अंसारी के भाई और सांसद अफजल अंसारी ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि राजद को स्पष्ट करना चाहिए कि वह देश के साथ है या देश के खिलाफ। भाजपा नेता ने इसे देश की सुरक्षा और राजनीति से जुड़ा संवेदनशील मुद्दा बताया।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *