भागलपुर: प्रधानमंत्री के 24 फरबरी को हवाई अड्डा मैदान मे आयोजित जनसभा को लेकर आज मनाली चौक के समीप मेड इन हैवन मे एन.डी.ए कार्यालय का उद्घाटन एवं प्रचार रथ को झंडी दिखाकर रवाना भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी,पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शहनवाज़ हुसैन,भागलपुर सांसद अजय मंडल,दरभंगा विधायक श्री संजय सरावगी,ललन मंडल ने सयुंक्त रूप से किया।
बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने कहा की हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।इस विशाल सभा में आसपास के 13 जिलों से करीब तीन लाख किसानों को आमंत्रित किया गया है, जहां पीएम मोदी किसानों के कल्याण, समृद्धि और विकास पर चर्चा करेंगे। किसानों के जीवन को कैसे सरल बनाया जाए, इसे लेकर पीएम मोदी किसानों से बात करेंगे।सभा के में किसानों व आमलोगों को क़ई सौगात देंगे।*
सांसद अजय मंडल ने कहा की किसानो की आमदनी दोगुनी हो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि में नए रिसर्च और नयी तकनीक से किसानो को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने पर फोकस किया है. वैसे भी किसानो के हित के लिए पीएम मोदी का मूलमंत्र “जय जवान जय किसान जय विज्ञानं और जय अनुसन्धान” पर केंद्रित है।
*सैयद शहनवाज़ हुसैन ने कहा की पीएम नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल में किसानों को लेकर सरकार ने कई शानदार फैसले लिए जिसने किसानों की दिशा और दशा दोनों सुधारने में अहम योगदान दिया।
विधायक संजय सरवागी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश की जिम्मेदारी संभाली है, इसी के चलते पीएम ने किसानों से कहा कि वो अपने तीसरे कार्यकाल में तीन गुना गति से काम करेंगे।
प्रदेश महामंत्री ललन मंडल ने कहा की कार्यकर्ता पूरी मेहनत से यह जनसभा को यादगार बनाएंगे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सह प्रभारी मनीष पांडे,भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार,जदयू अध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह,हम जिला अध्यक्ष हम अशोक रजक, लोजपा रामविलास जिला अध्यक्ष सुबोध पासवान,भावेश कुशवाहा,रामानंद चौधरी,नभय चौधरी,अमर कुशवाहा,पवन मिश्रा,राजकुमार सिंह,प्रीति शेखर,अभय वरमन,संजय साह,अंजना प्रकाश, नितेश सिंह,स्वेता सुमन, सोनी कुमारी, लीना सिन्हा,मनीष दास,अनुपलाल सिन्हा, रूबी दास, सूरज जायसवाल,शेखर पांडे,अमरदीप साह,जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी,शैलेश तोमर,मृणाल शेखर, पंकज सिंह,बब्बन मिश्रा,संजीव चंद्रवंशी, विवेकानंद गुप्ता,अभिषेक मिश्रा, सुमन ठाकुर, विनोद सिन्हा, विष्णु शर्मा, राजीव मुन्ना,अश्विनी मौन्टी,गोलू कुमार,आशीष कुमार अमृत लाल आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।