भागलपुर हवाई अड्डा परिसर में सोमवार को आ रहे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग की गई। इस दौरान आईजी विवेक कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार, डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसएसपी हृदय कांत आदि ने संबंधितों को जिम्मेदारी बताई।
सेक्टर के हिसाब से ही दर्शकों को बिठाएंगे तैनात कर्मी
एसएसपी हृदय कांत ने कहा कि पीएम के कार्यक्रम में तैनात पुलिस बल एवं दंडाधिकारी को कार्यक्रम में आने वाली भीड़ को विभिन्न सेक्टरों में सलीके से बिठाना है। उन्होंने बताया कि ए, बी, सी, डी, ई, एफ की पंक्तियों में 9-9 सेक्टर यानी कि पूरे 56 सेक्टर बनाए गए हैं। प्रत्येक सेक्टर में उसका बोर्ड ए 1, ए 2, ए 3, ए 4… लगा हुआ है। किस सेक्टर में किसकी ड्यूटी है, यह स्पष्ट मालूम रहना चाहिए। सभी लोग अपने ड्यूटी स्थल को अच्छी तरह से देख लें, समझ लें और जान लें। जो आपके अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारी और कनीय पदाधिकारी आएंगे। उनकी भूमिका क्या होगी? उन्हें ब्रीफ कर दें।
पुलिस कर्मी ध्यान से ड्यूटी करें, कार्यक्रम में मगन न हों एसएसपी
एसएसपी ने कहा कि ड्यूटी के वक्त सभी का ध्यान कर्तव्य पर हो, न की कार्यक्रम की ओर। ड्यूटी के समय कोई भी वीडियो नहीं बनाएगा, न ही सेल्फी लेगा, कार्यक्रम में सिर्फ पदाधिकारी को ही मोबाइल लाने का निर्देश है। किसी की कोई भी गतिविधि संदिग्ध लगे तो त्वरित कार्रवाई करनी है।
संबंधित दीर्घा में दूसरे को न बिठाएंगे मजिस्ट्रेट डीएम
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि जिनकी ड्यूटी हेलीपैड, मुख्य मंच वीवीआईपी पार्किंग, वीवीआईपी दीर्घा, मीडिया दीर्घा और गैंग-वे आदि में हैं, वे सभी विशेष रूप से सचेत रहेंगे। कौन सी दीर्घा किसके लिए बनायी गयी है तथा किस तरह के पास वाले को कहां बैठना है, यह अच्छी तरह से समझ लें। उन्होंने कहा कि जो भी वहां आएंगे, उनके लोग वाहन पार्किंग स्थल में ही उतरेंगे और वहां से कतारबद्ध होकर कार्यक्रम स्थल पर आएंगे। हवाई अड्डा के उत्तरी दीवार को तोड़कर आठ प्रवेश द्वार बनाये गए हैं। वहां से प्रवेश कर सभी लोग पूरब की ओर जाएंगे। जहां डीएफएमडी लगा हुआ है, वहां उनकी फ्रिस्किंग होगी।
ऑर्डर के बाद ही कार्यक्रम समाप्ति बाद स्थल छोड़ेंगे कर्मी
आईजी विवेक कुमार ने कहा कि सभी को कार्यक्रम समाप्त होने के उपरांत कंट्रोल रूम से आदेश प्राप्त होने के बाद प्रतिनियुक्त स्थल छोड़ना है। आयुक्त दिनेश कुमार ने कहा कि बाहर से जो भी गाड़ियां आएंगी। वह पार्किंग स्थल पर जाएंगी और वहां से पैदल ही सभास्थल तक आएंगे। जांचोंपरांत सभास्थल पर उनका प्रवेश होगा। जांच के दौरान पदाधिकारी एवं पुलिस बल यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी व्यक्ति पानी का बोतल, खाने का सामान, झंडा, किसी भी प्रकार का डंडा, छड़ी लेकर नहीं आए। एसडीओ सदर ने यातायात व्यवस्था के लिए बनाए गए ट्रैफिक प्लान, कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए सेक्टर यानी दर्शक दीर्घा के संबंध में बताया। पार्किंग स्थलों पर तथा विभिन्न रूटों पर तैनात दंडाधिकारी पुलिस बलों को अपने-अपने पोस्ट पर सुबह छह बजे से ही तैनात हो जाने का निर्देश दिया गया।
भागलपुर। पीएम का स्वागत अंग की संस्कृति से किया जाएगा। इसमें कई संस्थाओं के साथ-साथ मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र एवं कला सागर सांस्कृतिक संगठन द्वारा बिहुला की झांकी, मंजूषा पेंटिंग व झिझिया लोक नृत्य के माध्यम से स्वागत किया जाएगा। रविवार को मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित के नेतृत्व में कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। वहीं मनसा विषहरी महारानी केंद्रीय पूजा समिति के द्वारा बिहुला विषहरी गीत भजन के साथ झांकी का पूर्वाभ्यास किया गया।आज सुबह आठ बजे से तिलकामांझी चौक से हवाई अड्डा मैदान तक झांकी निकाली जाएगी।
पीएम की सभा में पहुंचे लोगों के सभा के समाप्त होने के बाद निकल जाने तक मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी हवाई अड्डा परिसर और बाहर ड्यूटी पर बने रहेंगे। कंट्रोल रूम से आदेश मिलने के बाद ही वे वहां से निकलेंगे। सदर एसडीएम और डीएसपी सिटी प्रथम एवं द्वितीय को कार्यक्रम के दौरान अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे। मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को निर्देश दिया गया है कि सभा समाप्त होने के बाद वे वीवीआईपी गेट की तरफ न जाएं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.