प्रधान आयकर आयुक्त बिहार-झारखंड संतोष कुमार को दस लाख रुपये के घूसखोरी मामले में गुरुवार को निलंबित कर दिया गया। संतोष कुमार पटना के साथ-साथ धनबाद डिवीजन के प्रभार में भी थे। उनकी जगह पर प्रधान आयकर आयुक्त रांची डॉ प्रभाकांत को धनबाद डिवीजन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
संतोष कुमार के बाद घूसकांड में फंसे आईटीओ प्रभाकर प्रसाद और आईटीओ देवघर विकास कुमार पर भी विभागीय कार्रवाई की तलवार लटक रही है। इधर, गिरफ्तार प्रधान आयकर आयुक्त संतोष कुमार समेत 5 आरोपियों को गुरुवार को सीबीआई ने रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सीबीआई सभी आरोपियों को बेऊर जेल से निकालकर सुबह करीब साढ़े 11 बजे पटना स्थित अपने कार्यालय पहुंची। यहां सभी से पूछताछ की प्रक्रिया शुरू हुई। दिल्ली से आई सीबीआई की विशेष टीम ने गिरफ्तारी के पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया था।
पूछताछ की प्रक्रिया भी विशेष टीम स्थानीय अधिकारियों के सहयोग से कर रही है। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ की शुरुआत संतोष कुमार से की गई। इसके बाद एक-एक करके चार अन्य से पूछताछ हुई। अभी सभी से शुरुआती स्तर की पूछताछ हुई है।