पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा चयनित प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों को अपनी नियुक्ति के लिए तीन जिलों का विकल्प देना होगा। अभ्यर्थी ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपने लॉगिन आईडी के माध्यम से तीन-तीन जिले का अधिमानता अवरोही क्रम में भरेंगे। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) को एक पत्र जारी किया गया है।
शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिए गए निर्देश में कहा गया है कि BPSC द्वारा प्रधान शिक्षक के पदों हेतु 36947 अभ्यर्थियों की अनुशंसा की गयी है। अनुशंसित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग दिनांक 09.12.2024 से 13.12.2024 तक उनके वर्तमान पदस्थापन के जिला में सम्पन्न हो चुका है। विभाग द्वारा इन सफल अभ्यर्थियों को प्रधान शिक्षक के रूप में जिला आवंटन हेतु प्रत्येक अभ्यर्थी से तीन-तीन जिला का विकल्प (Option) ऑप्शन प्राप्त करने का निर्णय लिया गया है।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि आयोग द्वारा अनुशंसित सभी शिक्षक अभ्यर्थी ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपने लॉगिन आईडी के माध्यम से तीन-तीन जिला का अधिमानता अवरोही क्रम में भरेंगे। प्रधान शिक्षक हेतु सफल अभ्यर्थियों द्वारा जिला के लिए दी गयी अधिमानता एवं मेधा के आधार पर उन्हें जिला का आवंटन किया जायेगा। अभ्यर्थी के मेधा के अनुसार तीनों अधिमानता में से किसी के प्राप्त नहीं होने की स्थिति में उन्हें प्रशासनिक दृष्टिकोण से यथासंभव नजदीक के जिला में से रिक्त पद वाला जिला आवंटित किया जायेगा। अतः अनुरोध है कि प्रधान शिक्षक हेतु अपने जिला के अनुशंसित अभ्यर्थियों की ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर 10 जनवरी से 20 जनवरी तक तीनों जिला का अधिमानता अवरोही क्रम में भरने हेतु निर्देशित करें।