बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आईएएस केके पाठक ने अब राज्य के विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों की व्यवस्था को दुरूस्त करने पर फोकस किया है.इसके लिए केके पाठक ने राज्य के सभी विवि के कुलपतियों और अन्य पदाधिकारियो को सप्ताह में तीन दिन कॉलेजों का निरीक्षण करने का आदेश और कई निर्देश जारी किया है।
केके पाठक ने सभी कुलपतियों को निर्देश दिया है कि वे रोजाना अपने अधीनस्थ सरकारी और सम्बद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से संवाद करें.कुलपति खुद और अपने अधिकारियों के जरिए कॉलेजों का निरीक्षण करवाएं..जिन कॉलेजों में छात्रों की उपस्थिति कम होगी..उस कॉलेज के प्रचार्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करें और जरूरत पड़ने पर उनकी सेवा समाप्त करने की कार्यवाही भी करें।
के के पाठक ने अपने आदेश में कॉलेजों में शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति को बेहतर करने के साथ ही प्रयोगशालाओं की स्थिति ठीक करने और इसकी पढ़ाई से छात्र-छात्राओं को जोड़ने की कहा है.वहीं कॉलेजों मे खातों में पड़ी राशी का पता लगाने को कहा है ताकि इसका उपय़ोग किया जा सके।