बहादुरगंज (किशनगंज): बहादुरगंज थाना क्षेत्र से पुलिस अभिरक्षा में एक कैदी के फरार होने की घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। चोरी की दो बाइक के साथ रविवार को गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों में से एक अंजार (22 वर्ष) थाने से भाग निकला। फरार आरोपी कोचाधामन के कुंवारी वैसा गांव निवासी ताहिर आलम का पुत्र है।
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) सागर कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस अंचल निरीक्षक बहादुरगंज को मामले की प्रारंभिक जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।
कर्तव्यहीनता और लापरवाही के आरोप में एसपी ने थाने के कुल 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है, जिनमें पाँच दारोगा—राम बाबू चौधरी, अंजनी तिवारी, मो. जिकारुल्लाह, सूरज कुमार और सावित्री कुमारी—के साथ दो पीटीसी (सहायक प्रशिक्षु), सुरेन्द्र कुमार सुमन और जितेन्द्र झा, और पाँच चौकीदार—अर्पण कुमार, पांडव लाल, अशोक लाल, विष्णु और सुखदेव हरिजन शामिल हैं।
एसपी सागर कुमार ने कहा कि आरोपी के फरार होने को बेहद गंभीरता से लिया गया है और संबंधित पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। मामले की जांच जारी है और फरार आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।