पटना। विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर 16 के मैच में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को एक पारी और 322 रनों से हराया। भुवनेश्वर स्थित विकाश क्रिकेट ग्राउंड में हुए मैच में बिहार के बल्लेबाज प्रीतम राज ने एक ऐतिहासिक पारी खेली।
प्रीतम ने 277 गेंदों में 7 छक्के और 44 चौकों की मदद से नाबाद 304 रन बनाए। बिहार ने पहली पारी में 534 रन बनाकर अरुणाचल प्रदेश को विशाल लक्ष्य दिया। अरुणाचल प्रदेश की टीम अपनी पहली पारी 21.2 ओवर में 84 रन पर ही सिमट गई। जवाब में बिहार ने पारी में 534 रन बनाकर टीम को एक मजबूत स्थिति में रखा। अरुणाचल ने दूसरी पारी में भी निराशजनक प्रदर्शन किया और 38 ओवर में 128 रन ही बनाये। बिहार ने मैच को एक पारी और 322 रनों से जीत लिया। गया के रहने वाले प्रीतम कप्तान हैं। उनके पिता प्रेमकांत कुमार पुलिस कांस्टेबल हैं।