आरा सदर अस्पताल में प्राइवेट सुरक्षा गार्डों ने पुलिसकर्मी को पीटा, डायल 112 की टीम पहुंची, 5 गिरफ्तार

ara sadar hospital jpg

आरा सदर अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों ने कॉन्स्टेबल साबिर रजा (39) के साथ मारपीट की गई है। गुरुवार को नवादा थाने में तैनात डायल 112 की टीम एक घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची। मरीज को भर्ती कराने को लेकर कॉन्स्टेबल और सुपरवाइजर के बीच बहस होने लगी। फिर देखते-देखते सुरक्षाकर्मियों ने कॉन्स्टेबल की पिटाई कर दी।

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि कॉन्स्टेबल को चारों ओर से अस्पताल के सुरक्षाकर्मी घेरे हुए हैं। कॉन्स्टेबल और सुपरवाइजर के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही है। इसी दौरान एक सुरक्षाकर्मी गुस्से में डंडा चला देता है। फिर दूसरा सुरक्षकर्मी भी डंडे से पीटना शुरू कर देता है।

SP प्रमोद कुमार ने बताया कि डायल 112 की टीम घायल का इलाज कराने अस्पताल पहुंची थी। इसी बीच सुरक्षाकर्मियों से बहस हुई, जिसमें मारपीट की गई है। इस मामले में सुपरवाइजर समेत पांच सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

घटना को लेकर घायल जवान ने बताया कि अनाईठ इलाके से लावारिस हालत में बुजुर्ग को सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले आए थे। सदर अस्पताल के सुरक्षाकर्मी के सुपरवाइजर द्वारा बोला जाने लगा कि मरीज के साथ एक व्यक्ति होगा तभी यहां इलाज होगा। इस बात पर बहस होने लगी।

इसके बाद पुलिसकर्मी ने कहा कि अभी दो और केस के लिए उन्हें इनफॉर्मेशन मिला है। वहां जाना बहुत जरूरी है, लेकिन सुपरवाइजर और सुरक्षाकर्मी ने कुछ नहीं सुना। इसके बाद पहले पुलिसकर्मी के साथ धक्का मुक्की किया गया। फिर गार्ड ने डंडा चलाकर की मारपीट।

इससे पहले भी 12 जून को अस्पताल के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के साथ मारपीट की गई थी। लोगों का आरोप है कि कई बार मरीज के परिजनों के साथ भी सुरक्षाकर्मियों का व्यवहार ठीक नहीं रहा है। इसकी शिकायत कई बार अस्पताल प्रबंधक से की गई है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.