निजीकरण से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा संभव नहीं : राहुल गांधी

rahulgandhi

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा सरकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी अपने लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की गारंटी देना है। निजीकरण और वित्तीय प्रोत्साहन के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि शिक्षा और सरकारी संस्थानों को मजबूत बनाने पर बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत है।

राहुल आईआईटी मद्रास के छात्रों के एक समूह के साथ बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं के बेहतर भविष्य और भारत को वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनाने के लिए यह जरूरी है कि देश की मौजूदा शिक्षा प्रणाली पर पुनर्विचार किया जाए। राहुल ने बातचीत का यह वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर साझा किया। इसमें राहुल ने कहा कि हमने भारत के भविष्य को आकार देने में अनुसंधान और शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की। ऐसे उत्पादन पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर चर्चा की जो निष्पक्षता, नवाचार और सभी के लिए अवसर को महत्व देता है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.